भारत ने फिलीपिन्स को ब्रहमोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल देने के लिए उसके साथ 37.5 करोड़ डॉलर का समझौता किया
नयी दिल्ली । भारत ने, फिलीपींस की नौसेना को ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों की बिक्री के लिए उसके साथ 37 करोड़ पचास लाख डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। मनीला में आज फिलिपींस के रक्षा सचिव डेल्फिन लोरेनज़ाना और भारत के राजदूत शंभू कुमारन ने बिक्री के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। यह सौदा भारत के रक्षा उपकरणों का निर्यातक बनने के प्रयासों में एक प्रमुख उपलब्धि है। भारत और रूस का संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस एयरोस्पेस इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का निर्माण करता है। ब्रह्मोस मिसाइल को पनडुब्बियों, जहाजों, विमानों या जमीन से दागा जा सकता है।


.jpg)





.jpg)
.jpg)
Leave A Comment