35 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार
बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 35 लाख रुपये की ‘ब्राउन शुगर' (मादक पदार्थ) बरामद की गई है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार रात को जलेसर शहर में एक स्थान पर छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से 350 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।
Leave A Comment