साइबर ठगी के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार
देवघर। झारखंड के देवघर जिले में पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 21 मोबाइल फोन, 52 सिम कार्ड तथा तीन बाइक भी जब्त की। देवघर के साइबर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुमित प्रसाद ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 28 जनवरी को उनके तथा डीएसपी मुख्यालय मंगल सिंह जामुदा के संयुक्त नेतृत्व में जिले के करौं थाना क्षेत्र के ग्राम नागादरी में छापामारी कर कुल नौ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से पुलिस ने 21 मोबाइल, 52 सिम कार्ड तथा तीन बाइक जब्त की है। उन्होंने बताया है कि यह छापामारी एसपी धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी।
Leave A Comment