प्रधानमंत्री 31 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में करेंगे वर्चुअल रैली
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक वर्चुअल रैली के माध्यम से उत्तर प्रदेश के पांच जिलों के लोगों को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह प्रधानमंत्री की पहली रैली होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने रैली के लिए जनता से नमो ऐप के माध्यम से सुझाव साझा करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘जन भागीदारी और जन विश्वास में ही लोकतंत्र की ताकत निहित है। 31 जनवरी को यूपी के 5 जिलों के लिए होने वाली वर्चुअल रैली में आपकी हिस्सेदारी महत्वपूर्ण है। मेरा आग्रह है कि इस रैली के लिए आप अपने सुझाव नमो ऐप पर जाकर अवश्य साझा करें।'' सूत्रों से मुताबिक प्रधानमंत्री इस रैली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्नगर, मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत और सहारनपुर जिलों की दो दर्जन से अधिक विधानसभा सीटों को शामिल किया गया है। इन जिलों में पहले व दूसरे चरण के तहत मतदान होना है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है।


.jpg)





.jpg)
.jpg)
Leave A Comment