भारत का कोविड टीकाकरण आंकडा 165 करोड़ 70 लाख के पार; 75 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया गया
नयी दिल्ली । देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 165 करोड़ 70 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल 62 लाख से अधिक टीके लगाए गए।देश में इस समय 18 लाख 84 हजार से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है। कल दो लाख 34 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए जबकि तीन लाख 52 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने की दर 94.21 प्रतिशत है।देश में 75 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को कोविड के दोनो टीके लगाए जा चुके हैं। अपने ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि लोगों को कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा और जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहिए। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए देशवासियों को बधाई दी है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि उन्हें उन सभी लोगों पर गर्व है जो देश के टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे हैं।
Leave A Comment