संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा, आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 भी संसद के पटल पर रखा जाएगा
नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। सत्र, दोनों सदनों में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण से प्रारंभ होगा। यह संयुक्त सत्र संसद के केंद्रीय कक्ष में सवेरे 11 बजे शुरू होगा। राष्ट्रपति के भाषण की प्रति दोनों सदनों के पटल पर रखी जाएगी। सोमवार को ही वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन मंगलवार एक फरवरी को वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश करेंगी। इसके तुरंत बाद बजट की प्रति राज्य सभा के पटल पर रखी जाएगी। इस बार का बजट पेपरलैस होगा। बजट सत्र कोविड प्रोटोकॉल के साथ होगा।
सरकार ने बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों के सहयोग के वास्ते सोमवार दोपहर बाद तीन बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कोविड की स्थिति के कारण यह बैठक वर्चुअली आयोजित की जाएगी। इसमें दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने भी बजट सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए सोमवार शाम पांच बजे, सदन में राजनीतिक दलों के नेताओं की वर्चुअल बुलाई है।
Leave A Comment