लोकल ट्रेन में फल विक्रेता पर हमले के आरोप में दो गिरफ्तार
ठाणे। नवी मुंबई के एक उपनगरीय लोकल ट्रेन में एक फल विक्रेता की कथित तौर पर हत्या करने की कोशिश के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। रेलवे पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ इंस्पेक्टर वीडी केसरकर ने बताया कि घटना 29 जनवरी को तुर्भे और ठाणे रेलवे स्टेशन के बीच एक लोकल ट्रेन के माल डिब्बे में हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित विष्णु राममिलन वर्मा (22) अपनी फलों की टोकरी के साथ यात्रा कर रहा था। तभी नाबालिग आरोपी ने वर्मा से एक फल मांगा, लेकिन उसने देने से मना कर दिया। केसरकर ने बताया कि वर्मा के इनकार के बाद नाबालिग ने उस पर चाकू से वार कर दिया। दो अन्य आरोपी उसे पीटने लगे। उन्होंने बताया कि बाद में तीनों आरोपी कोपरखैरने रेलवे स्टेशन पर उतरकर फरार हो गए। केसरकर के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया कि बाद में शुभम शिवाजी अभंग (19) और किशोर नारायण सोनावणे (21) को कोपरखैरने से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि किशोर आरोपी को सतारा से हिरासत में लिया गया।
Leave A Comment