विकासखंड चिकित्सा अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
दमोह (मप्र)। मध्यप्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रोमी कुमार कोष्टा में मंगलवार को कथित रूप से एक व्यक्ति के एंबुलेंस बिल के भुगतान के एवज में कथित रूप से 15 हजार रूपये रिश्वत लेने को लेकर गिरफ्तार किया है। सागर लोकायुक्त के निरीक्षक बी एम द्विवेदी ने बताया कि एंबुलेंस संचालक आजम खान ने शिकायत की थी स्वास्थ्य केंद्र में किराये पर उपयोग की गई उसकी एंबुलेंस की चार लाख रुपए की राशि का भुगतान करने के एवज में 15 हजार रुपए की की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और मंगलवार को खान से 15 हजार रूपये लेते आरोपी कोष्टा को उसके घर में रंगे हाथ पकड़ लिया।
Leave A Comment