जिलेटिन की एक हजार छड़ बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में मंगलवार को जिलेटिन की एक हजार छड़ और इतनी ही संख्या में डेटोनेटर बरामद किये गए तथा इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराह्न तीन बजे नदी नाका पर एक कार को रोका गया और उसमें से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो पालघर जिले के विक्रमगढ़ के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने विस्फोटक चुराए थे और उसे कहीं बेचने की योजना थी। निजामपुरा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है।
Leave A Comment