दूध के टैंकर की चपेट में आने से महिला की मौत
बैतूल (मध्य प्रदेश)। जिले में बुधवार को दूध के टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गये। मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि यह घटना बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम कामथ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोंग्या नाले पर हुई। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान अंजना बुवाड़े (44) के रूप में हुई है। लाटा ने बताया कि हादसे में ग्राम चिल्हाटी निवासी दूध डेरी सचिव रमेश कसारे और उनकी पत्नी भूरी बाई कसारे घायल भी हुए हैं, जो रिश्ते में अंजना के चाचा-चाची हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद टैंकर चालक ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
Leave A Comment