मध्याह्न भोजन खाने से 57 स्कूली बच्चे बीमार
डिंडोरी (मप्र मध्य)। प्रदेश में डिंडोरी जिले के समनापुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकारी केवलारी मिडिल स्कूल में मंगलवार को मध्याह्न भोजन खाने से करीब 57 स्कूली बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गई। इन्हें उपचार के लिए समनापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल के शिक्षक एल एस परस्ते ने बताया कि मध्याह्न भोजन खाने के बाद एक छात्रा की थाली पर दाल में मरी हुई छिपकली मिली,जिसे देखकर सभी बच्चे भयभीत हो गए। उन्होंने कहा कि बाद में कई बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की और कई बच्चे उल्टी करने लगे, जिसके बाद आनन-फानन में सभी 57 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है और सभी खतरे से बाहर हैं। हालांकि, फिलहाल सभी बच्चों को निगरानी में रखा गया है।
-file photo


.jpg)





.jpg)
.jpg)
Leave A Comment