सीवर में फंसे चार लोगों की मौत
नयी दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक सीवर में फंसे चार लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक रात भर चले बचाव अभियान के बाद बुधवार सुबह उनके शवों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार अपराह्न सबसे पहले सीवर में गिरे तीन लोग निजी अनुबंधित कर्मचारी हैं, जो घटना के वक्त एमटीएनएल की लाइन पर काम कर रहे थे। इन्हें बचाने की कोशिश के दौरान एक रिक्शा चालक भी सीवर के अंदर फंस गया।
हालांकि, एमटीएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "वे एमटीएनएल के लिए काम नहीं कर रहे थे। संबंधित अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार एमटीएनएल द्वारा कोई अनुबंध या कार्य आदेश जारी नहीं किया गया था।" समयपुर बादली थाने को मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे घटना की सूचना मिलने के बाद चारों लोगों को बचाने का अभियान शुरू किया गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समयपुर बादली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


.jpg)





.jpg)
.jpg)
Leave A Comment