कार की टक्कर से पति-पत्नी और बेटे की मौत
भोपाल। रतलाम के जावरा में मंगलवार रात करीब 8 बजे हुए भीषण हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि घायल बेटी को रतलाम रेफर किया गया है। ये एक्सीडेंट उज्जैन बायपास पर हुआ, जहां कार और बाइक की टक्कर हो गई। बाइक पर दंपती और दो बच्चे सवार थे। हादसे में बाइक चला रहे पति की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी और बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ा।
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि केशुराम पिता? मन्नालाल डिंडोर, पत्नी नर्मदाबाई, बेटा प्रवीण (14) और बेटी शिवानी (13) बाइक से अपने गांव मोरिया जा रहे थे। उज्जैन बायपास पर लालाखेड़ा फंटे के पास एक कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। पति-पत्नी कार के नीचे दब गए। इसमें केशुराम की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। यहां नर्मदाबाई और बेटे प्रवीण की भी मौत हो गई। बेटी शिवानी को रतलाम रेफर किया गया है।


.jpg)







Leave A Comment