ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, 2 की मौत
अलवर। अलवर के एनईबी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार रात सूर्य नगर के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ इलाके के खोह गांव निवासी हाल अलवर के बेलाका निवासी भागचंद पुत्र रघुनाथ (30) और संजय पुत्र मदन लाल( 30) अलवर में रंग पेंट का काम करते थे। दोनों मंगलवर रात को काम करके रात आठ बजे बाइक से घर बेला जा रहे थे। सूर्य नगर के समीप एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। भागचंद की मौके पर ही मौत हो गई। संजय ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बुधवार सुबह दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक बेला गांव के हैं। भागचंद के दो बेटे हैं। वहीं संजय के तीन बेटियां है। रात को ही इन परिवारों में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशिया मातम में तब्दील हो गईं।


.jpg)







Leave A Comment