प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के निजी सहायक के आवास सहित पांच ठिकानों पर छापे मारे हैं
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक देवेन्द्र शर्मा के आवास सहित पांच ठिकानों पर छापे मारे हैं। निदेशालय ने इस मामले में धन-शोधन जांच के सिलसिले में देवेन्द्र शर्मा से पूछताछ भी की। निदेशालय ने सितम्बर माह में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज किया था। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने वर्ष 2021-22 की आबकारी नीति तय करने और लागू करने में कथित अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। सीबीआई इस मामले में श्री सिसोदिया के आवास, कार्यालय और बैंक लॉकर की छानबीन पहले ही कर चुकी है।










Leave A Comment