प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार अभियान शुरू किया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के वलसाड के कपराडा निर्वाचन क्षेत्र के नाना पोंधा गांव में एक जनसभा को संबोधित कर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा है कि गुजरात ने पिछले दो दशकों में हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं और प्रत्येक गुजरातवासी ने राज्य के विकास में योगदान दिया है।
श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में पिछले दो दशकों में राज्य के आदिवासियों और मछुआरों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। प्रधानमंत्री ने गुजरात के ग्रामीण इलाकों में सभी घरों में नल से जल की आपूर्ति करने के लिए राज्य की भाजपा सरकार को बधाई दी। वाडी योजना के तहत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां एक समय आदिवासी क्षेत्रों में बाजरा-मक्का उगाना और खरीदना मुश्किल था, आज वहीं इन क्षेत्रों में आम, अमरूद और नींबू जैसे फलों के साथ काजू की भी खेती की जा रही है










Leave A Comment