14 दिसंबर के बीच 32 लाख शादियां, 3.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा: कैट
नयी दिल्ली । देश में चार नवंबर से शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इस साल 14 दिसंबर के बीच करीब 32 लाख शादियां होने की उम्मीद है। ये शादियां देश के कारोबारी समुदाय के लिए 3.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार सृजित करेंगी। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपनी शोध इकाई के सर्वेक्षण के आधार पर इसका आकलन किया है। यह सर्वेक्षण 35 शहरों में 4,302 कारोबारियों और सेवाप्रदाताओं की राय पर आधारित है। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अकेले दिल्ली में इस सीजन में 3.5 लाख से ज्यादा शादियां होने की संभावना है। इन शादियों से केवल राजधानी में 75,000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। कैट के अनुसार, पिछले साल इसी अवधि में करीब 25 लाख शादियां हुई थीं और इस पर तीन लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि शादियों के इस सीजन में कुल मिलाकर बाजारों में लगभग 3.75 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन या खरीद-बिक्री होने की उम्मीद है। शादियों के सीजन का अगला चरण 14 जनवरी से शुरू होकर जुलाई तक चलेगा।

.jpg)








Leave A Comment