सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत
अमेठी (उप्र)। अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के गोरेगांव में सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक अमेठी के मोहनगंज स्थित गोबरे गांव में रामकृष्ण यादव (59 वर्ष) सुबह खेत में सांड होने की खबर पर उसे खदेड़ने गए तो सांड ने उनके ऊपर हमला कर दिया। साड़ से यादव को बचाने के लिए पहुंचे तीन अन्य लोग भी उसके हमले में घायल हो गये। मृतक के बेटे अमरीश यादव ने बताया कि गंभीर रूप से घायल रामकृष्ण यादव को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक रामकृष्ण यादव लखनऊ स्थित सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे जो पांच नवंबर को घर आए थे। पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)

.jpg)








Leave A Comment