लिव इन पार्टनर ने किन्नर के साथ ठगी की...!
बुरहानपुर. हैदराबाद की रहने वाली एक किन्नर ने यहां पुलिस से संपर्क कर दावा किया कि उसका लिव-इन पार्टनर उसके घर से 12 लाख रुपये नकद और गहने लेकर भाग गया है। शिकायतकर्ता शबनम ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि वह बुरहानपुर के रहने वाले आरोपी जुबेर के साथ पिछले आठ साल से हैदराबाद में लिव-इन में रहती थी । उसने कहा कि जब वह 22-25 अक्टूबर के बीच शहर से बाहर गयी थी तो आरोपी व्यक्ति दस लाख रुपये नकद और दो-तीन लाख रुपये कीमत के गहने लेकर फरार हो गया। शबनम में कहा, ‘‘मैं केवल इतना जानती हूं कि आरोपी का नाम जुबेर है और वह बुरहानपुर का रहने वाला है। मैं लोगों से पूछने और उसके बारे में जानकारी लेने यहां आई हूं।'' बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने कहा कि उन्होंने संबंधित पुलिस थाने से उसकी शिकायत पर उचित कार्रवाई करने को कहा है। मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।


.jpg)





.jpg)
.jpg)
Leave A Comment