युवक का अधजला शव बरामद
सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत जिले में जीटी रोड पर स्थित बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के निकट खाली पड़ी जमीन से एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया है । पुलिस ने इसकी जानकरी दी । पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से पुलिस को खून के धब्बे भी मिले हैं और ऐसा लगता है कि युवक की हत्या करने के बाद उसकी पहचान छिपाने की मंशा से शव पर कुड़ा डाल कर उसे जलाया गया है। पुलिस ने मौके पर एफएसल टीम को बुलाया और नमूने एकत्रित करवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान के लिए आस-पास के फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों को भी बुलाया गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।


.jpg)





.jpg)
.jpg)
Leave A Comment