तहसीलदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
धौलपुर (राजस्थान). जिले में एक तहसीलदार ने पेड़ से लटक कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय आशाराम गुर्जर करौली जिले की मासलपुर तहसील में पदस्थापित थे। उन्होंने बताया कि गुर्जर का शव आज धौलपुर में बड़ी सदर थाना क्षेत्र में स्थित उनके गांव गढ़ी जखौदा में एक पेड़ लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि आज सुबह स्थानीय लोगों ने शव को पेड़ से लटका देखा और पुलिस केा सूचित किया।
गुर्जर का हाल ही में अलवर से करौली तबादला हुआ था और कार्यभार संभालने के बाद वे दो दिन पहले अपने घर आए थे। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।










Leave A Comment