सैर पर निकले एनडीआरएफ के निरीक्षक को वाहन चालक ने कुचला, हालत गंभीर
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज सुबह सैर पर निकले एनडीआरएफ के एक निरीक्षक को एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कुचल दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद प्रजापति ने बताया कि केंद्रीय आपदा प्रबंधन बल में निरीक्षक के पद पर तैनात अनिल कुमार झा को सैर करने के दौरान एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुये उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया । उन्होंने बताया कि दो दिन पहले हुये इस हादसे के बाद राहगीरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।
उन्होंने बताया कि उनकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल के भाई सुशील झा की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment