हरित बिजली परियोजनाओं के लिये एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, एचपीसीएल के बीच समझौता
नयी दिल्ली. एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. (एनजीईएल) ने हरित ऊर्जा आधारित बिजली परियोजनाओं के विकास के लिये हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) के साथ समझौता किया है। एनटीपीसी ने बुधवार को कहा कि समझौते के तहत उसकी इकाई एनजीईएल, एचपीसीएल को 24 घंटे 400 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति भी करेगी। बयान के अनुसार, ‘‘एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. ने नवीकरणीय ऊर्जा आधारित बिजली परियोजनाओं के विकास तथा 24 घंटे 400 मेगावॉट बिजली आपूर्ति के लिये हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. के साथ पक्का समझौता किया है।'' दोनों कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस मौके पर एनटीपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह और एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक (जैव ईंधन और नवीकरणीय ऊर्जा) शुभेन्दु गुप्ता समेत दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment