व्यापारी से दो लाख रूपए से अधिक की साइबर ठगी
नोएडा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में साइबर ठगों ने एक व्यापारी से पांच क्विंटल गुड़ खरीदने के नाम पर 2.15 लाख रुपए की ठगी की। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सेक्टर 56 निवासी अवनीश कुमार गुड़ का कारोबार करते हैं, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले किसी ने उन्हें फोन किया तथा अपने आप को सेना की कैंटीन का कर्मचारी बताया।
उन्होंने शिकायत के आधार पर बताया कि व्यक्ति ने व्यापारी से कैंटीन के लिए पांच क्विंटल गुड़ खरीदने की बात कही और करीब 45 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने ऑनलाइन पैसे देने की बात कही तथा एक लिंक भेजा और उसके जरिए एक रुपए भेजने को कहा। व्यापारी ने अपनी शिकायत में कहा कि जैसे ही उन्होंने लिंक खोला उनके खाते से 2.15 लाख रूपए निकल गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment