हर गांव में बीज बैंक होना चाहिए: राहीबाई पोपेरे
नागपुर। पद्मश्री पुस्कार से सम्मानित राहीबाई पोपेरे ने कहा है कि देश के हर गांव में ‘बीज बैंक' होने चाहिए और प्रत्येक घर में “रसायन मुक्त” भोजन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र में अहमदनगर की अकोला तहसील के कोंभलने गांव की निवासी पोपेरे को स्वदेशी बीजों का उपयोग करके पारंपरिक खेती में उनकी भूमिका के लिए सराहा जाता है।
समर्थकों के बीच प्यार से ‘बीज माता' कहलाने वाली पोपेरे ने बुधवार को महिला विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, “हम प्रकृति को भूल गए हैं और इसलिए प्रकृति हमें भूल गई है। बारिश का अब कोई मौसम नहीं रह गया है। हम प्रकृति के अनुसार फसल नहीं बो रहे हैं। हम बेमौसम फसल उगा रहे हैं। हम बदल गए हैं और इसलिए प्रकृति बदल गई है।”
उन्होंने प्राकृतिक खेती की वकालत करते हुए कहा, “हर गांव में एक राहीबाई पोपेरे और एक बीज बैंक होना चाहिए। हर घर में खाने की थाली रसायन मुक्त होनी चाहिए।” संस्कार भारती की अध्यक्ष कंचन गडकरी समारोह की मुख्य अतिथि रहीं।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment