मांडविया ने ओडिशा सरकार से आयुष्मान भारत बीमा योजना लागू करने का आग्रह किया
नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को ओडिशा सरकार से राज्य में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का आग्रह किया ताकि लाभार्थी अस्पताल में भर्ती होने पर नकदी रहित उपचार का लाभ उठा सकें। भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चौथे वार्षिक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बातचीत में मांडविया ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र भी लिखा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) का उद्देश्य सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करना और दूर दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को मुफ्त और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस योजना का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) -2011 के आंकड़ों के अनुसार 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों (53 करोड़ से अधिक लाभार्थी) को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक मुफ्त और कैशलेस स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। एबी-पीएमजेएवाई पश्चिम बंगाल, दिल्ली और ओडिशा को छोड़ कर पूरे देश में लागू है ।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment