विश्व का सबसे बड़ा नदी क्रूज गंगा विलास उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुँचा, प्रधानमंत्री 13 जनवरी को दिखाएगे हरी इंडी
नई दिल्ली । स्विस पर्यटकों को लेकर लग्जरी क्रूज गंगा विलास शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 13 जनवरी को विश्व के सबसे बड़े नदी क्रूज गंगा विलास को झंडी दिखाने का कार्यक्रम है। इस क्रूज की यात्रा उत्तर प्रदेश में वाराणसी से आरंभ होगी और असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। यह क्रूज पचास दिन में तीन हजार दो सौ किलोमीटर की यात्रा करेगा और भारत तथा बांग्लादेश की 27 नदियों से गुजरेगा। गंगा विलास क्रूज वाराणसी से चलकर यात्रा के आठवें दिन पटना पहुंचेगा। यह बक्सर, राम नगर और गाजीपुर में रूकेगा। इसके बाद यह क्रूज फरक्का और मुर्शिदाबाद के रास्ते बीस दिन में कोलकाता पहुंचेगा।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment