पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला देश का पहला राज्य बना केरल
तिरुवनंतपुरम. मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने शनिवार को घोषणा की कि केरल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी बैंकिंग सेवा को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है। विजयन ने कहा कि इस उपलब्धि से राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
विजयन ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यह उपलब्धि स्थानीय स्वशासन संस्थानों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के विकास और बैंकिंग क्षेत्र में तकनीकी विकास के माध्यम से सामाजिक भागीदारी के कारण संभव हो पाई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस उपलब्धि के लिए काम करने वाले सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं और केरल को देश का पहला पूर्ण डिजिटल बैंकिंग राज्य घोषित करना चाहता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘डिजिटल सेवाओं को सार्वभौमिक रूप से सुलभ बनाने के लिए, हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि समाज में डिजिटल भेद पूरी तरह से समाप्त हो जाए।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment