महाराजा चार्ल्स तृतीय, सुनक ने स्वामीनारायण संस्था के संस्थापक प्रमुख स्वामी महाराज की प्रशंसा की
अहमदाबाद. ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने कहा है कि बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के संस्थापक प्रमुख स्वामी महाराज का सभी के आनंद और प्रगति का संदेश हमेशा की तरह अब भी उतना ही प्रतिध्वनित होता है। ब्रिटेन के महाराजा का संदेश रविवार को भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस द्वारा आध्यात्मिक गुरु के जन्म शताब्दी समारोह के तहत पढ़ा गया। रविवार के कार्यक्रम का विषय ‘बीएपीएस यूरोप डे' था। ब्रिटेन के महाराजा ने अपने संदेश में यह भी कहा कि वह 1997 में प्रमुख स्वामी महाराज से मिलकर बहुत खुश हुए और बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) श्री स्वामीनारायण मंदिर भी गए। महाराजा चार्ल्स तृतीय ने कहा, ‘‘प्रमुख स्वामी महाराज का कालातीत संदेश कि ‘दूसरों के सुख में अपना सुख, दूसरों की प्रगति में अपनी प्रगति, सबकी भलाई में अपनी भलाई निहित है, इसे शांति और खुशी की कुंजी के रूप में जानें' हमेशा की तरह अब भी उतना ही प्रतिध्वनित होता है।'' एक वीडियो संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने स्वामीनारायण स्वयंसेवकों के समर्पण और ब्रिटेन में कोविड-19 महामारी के दौरान, न केवल हिंदू समुदाय, बल्कि हजारों अन्य जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए उनकी ‘‘सेवा'' की प्रशंसा की। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सेवा के प्रति यह समर्पण पूरे ब्रिटेन में प्रमुख स्वामी द्वारा प्रेरित सभी 14 मंदिरों में पाया जाता है। महामारी के दौरान, उन्होंने न केवल हिंदू समुदाय, बल्कि हजारों लोगों की मदद के लिए कदम बढ़ाया, जिन्हें उस समय सहायता की आवश्यकता थी।'' इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment