महिला से दोस्ती को लेकर युवक की हत्या...!
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में प्रेमिका ने रिश्ता खत्म कर किसी और युवक से दोस्ती करने से नाराज व्यक्ति ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर 21 वर्षीय उस शख्स (नए प्रेमी) की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार शाम को हुई, जब 19 वर्षीय महिला और उसका मित्र कल्याण शहर में खडेगोलवाड़ी बाजार इलाके में गए थे। कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि मुख्य आरोपी ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर युवक पर कई बार चाकू से हमला किया और घटनास्थल से फरार हो गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया।
अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 302 हत्या और 34 साझा मंशा के तहत मुख्य आरोपी और तीन अन्य लोगों के खिलाफ रविवार को एक मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment