पत्नी की हत्या कर आरोपी ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया
बिजनौर (उप्र)। बिजनौर जिले के स्योहारा थाना इलाके के एक गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। थाना स्योहारा के प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के सदाफल गांव के निवासी आरोपी जॉनी ने रविवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अपनी पत्नी प्रियंका (30) की गला दबाकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने हत्या करने के बाद थाने आकर आत्मसमर्पण कर दिया। चौधरी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक आरोपी जॉनी ने तकरार के बाद गुस्से में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment