एक दुकान में घुसा तेंदुआ; चार घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया
फरीदाबाद (हरियाणा). बल्लभगढ़ की एक दुकान में शनिवार की सुबह घुस आए एक तेंदुए को वन्यजीव विभाग की टीम ने सुरक्षित बचा लिया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर 56 के पास स्थित राजीव कालोनी के निवासियों ने दुकान में तेंदुए को देखने के बाद पुलिस को सूचित किया था। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान की शटर गिरायी और तेंदुए के अंदर कैद होने के बाद वन्यजीव विभाग को सूचित किया। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान एक बार तेंदुआ भागने में कामयाब रहा।
वन्यजीव अधिकारी जगदीश प्रसाद डांगी ने बताया, हालांकि चार घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment