तमिलनाडु में विरुधुनगर के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से दस लोगों की मृत्यु, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तमिलनाडु के विरूद्धनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर दु:ख व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति मुर्मू ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि उनकी संवेदनाएं इस दुर्घटना में जीवन गंवा चुके लोगों के परिजनों के साथ है। प्रधानमंत्री ने सभी घायलों के शीघ्र स्व्स्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को पचास-पचास हजार रूपये दिए जाएंगे।








.jpg)

Leave A Comment