नयी पुस्तक इंडिया अनबॉक्स्ड: वी आर लाइक दिस ओनली' में 75 पहलुओं के जरिये भारत को परिभाषित करने की कोशिश
नयी दिल्ली। मुगल शासक बहादुर शाह जफर और ‘चाट' के बीच संबंध या ‘लड्डुओं' के औषधीय उद्देश्यों को बयां करने वाली एक नयी पुस्तक, ‘इंडिया अनबॉक्स्ड: वी आर लाइक दिस ओनली' में राष्ट्र को परिभाषित करने वाले करीब 75 पहलुओं को शामिल किया गया है। बौद्धिक संपदा अधिकार मामलों के अधिवक्ता सफीर आनंद ने यह पुस्तक लिखी है जो सांस्कृतिक धरोहर और बहुआयामी भारतीय अस्मिता को परिभाषित करने वाली परंपरा का उल्लेख करती है। हाल में संपन्न हुए जयपुर साहित्य महोत्सव में नीति आयोग के प्रमुख अमिताभ कांत ने इसका आधिकारिक रूप से विमोचन किया था। आनंद ने एक बयान में कहा, ‘‘यह पुस्तक उन कई चीजों का उल्लेख करती है जो हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा हैं और भारत का निर्माण करती हैं जो भावनाओं, मनोरंजन और समावेशिता से भरा हुआ है।''

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment