प्रधानमंत्री मोदी रायसीना डायलॉग का बुधवार को करेंगे उद्घाटन
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भू-राजनीति और भू-रणनीति पर भारत के प्रमुख सम्मेलन ‘रायसीना डायलॉग' का बुधवार को उद्घाटन करेंगे। यह तीन दिवसीय आयोजन विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन' (ओआरएफ) के सहयोग से किया जा रहा है। रायसीना डायलॉग का नौवां संस्करण 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 फरवरी को ‘डायलॉग' का उद्घाटन करेंगे। यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे और मुख्य भाषण देंगे।'' रायसीना डायलॉग में मंत्रियों, पूर्व राष्ट्राध्यक्षों एवं सरकार के प्रमुखों, सैन्य कमांडरों, उद्योग जगत एवं प्रौद्योगिकी जगत के दिग्गजों, शिक्षाविदों और रणनीतिक मामलों के विद्वानों सहित 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। रायसीना डायलॉग के 2024 संस्करण का विषय ‘चतुरंग: संघर्ष, प्रतियोगिता, सहयोग, निर्माण' है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि तीन दिन की अवधि में दुनिया भर के निर्णय लेने वाले दिग्गज और विचारक विभिन्न प्रारूपों में एक-दूसरे से बातचीत करेंगे। इस सम्मेलन के छह विषयगत स्तंभ हैं: प्रौद्योगिकी के दिग्गज- विनियम और वास्तविकताएं, ग्रह के संबंध में शांति- निवेश और नवोन्मेष, युद्ध और शांति- शस्त्रागार और विषमताएं, बहुपक्षवाद को उपनिवेशवाद से मुक्त करना- संस्थाएं और समावेशन, 2030 के बाद का एजेंडा- लोग एवं प्रगति तथा लोकतंत्र की रक्षा- समाज और संप्रभुता।








.jpg)

Leave A Comment