प्रधानमंत्री मोदी तीन राज्यों के 28 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे
कोलकाता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 28 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने शनिवार को कहा कि 28 स्टेशनों के पुनर्विकास पर 704 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को 550 अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे। देउस्कर ने यहां पूर्व रेलवे मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र में 28 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि 28 स्टेशनों में से 17 पश्चिम बंगाल में, सात झारखंड में और चार बिहार में हैं।








.jpg)

Leave A Comment