भारत से एमईएनए देशों को स्वास्थ्यकर्मी भेजने में केरल सबसे आगे: रिपोर्ट
मुंबई. भारत से पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी (एमईएनए) देशों को स्वास्थ्यकर्मी भेजने के मामले में केरल सबसे आगे हैं। विशेष रूप से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ऐसा हैं, जहां पिछले साल मांग 3.3 गुना बढ़ी। नौकरी दिलाने में मदद करने वाले मंच हंटर के आंकड़ों के अनुसार केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश एमईएनए देशों में नर्सों, डॉक्टरों और प्रयोगशाला तकनीशियनों सहित स्वास्थ्यकर्मियों को भेजने के लिहाज से अग्रणी हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि केरल से यूएई को स्वास्थ्यकर्मियों का प्रवासन 2023 में बढ़कर 3.3 गुना हो गया। रिपोर्ट 2022 और 2023 के पश्चिम एशिया में हंटर मंच और नियोक्ता संगठनों के आंकड़ों पर आधारित है।
इसमें कहा गया है कि नौकरी के अवसर तलाश रहे भारतीय स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए यूएई, सऊदी अरब और कतर सबसे पसंदीदा स्थान हैं।








.jpg)

Leave A Comment