स्क्वाड्रन लीडर सुमिता, फिल्मकार अग्निहोत्री वर्ष के ‘एलुमनाई' :आईआईएमसी के पूर्व छात्रों का संगठन
नयी दिल्ली. भारतीय वायुसेना की ‘स्क्वाड्रन लीडर' सुमिता यादव और फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री को यहां भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व छात्रों के संगठन ने संयुक्त रूप से ‘एलुमनाई ऑफ द ईयर' नामित किया। आईआईएमसी एलुमनाई एसोसिएशन (इमका) ने एक बयान में यह जानकारी दी। एसोसिएशन ने रविवार को नयी दिल्ली में संस्थान के विशाल परिसर में अपने 12वें वार्षिक समारोह का आयोजन किया। उसने एक बयान में कहा, आईआईएमसी एलुमनाई एसोसिएशन ने दिल्ली में अपने 12वें वार्षिक समारोह में ‘इमका कनेक्शन्स अवार्ड्स' 23 विजेताओं को प्रदान किया। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर सुमिता यादव को वर्ष के एलुमनाई पुरस्कार से नवाजा गया।
एसोसिएशन के अनुसार, ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट' पुरस्कार दूरदर्शन की रिनी एस खन्ना, पत्रकार बर्नार्ड विवियन फर्नांडीस, और राजीव देशपांडे को प्रदान किया गया। बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव शुक्ला, पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह, असम में पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता, भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी मिताली नामचूम सिंह और मणिपुर के विधायक शेख नूरुल हसन को ‘लोक सेवा पुरस्कार' से नवाजा गया। एसोसिएशन ने कहा कि इसके अतिरिक्त, 25 साल पहले संस्थान से पढ़ाई पूरी करने वाले 91 पूर्व छात्रों (रजत जयंती बैच) को भी सम्मानित किया गया।








.jpg)

Leave A Comment