जीएसटी घोटाला: एक और आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
नोएडा (उप्र)। नोएडा पुलिस ने मंगलवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) घोटाले की जांच के सिलसिले में उसने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। जून, 2023 में पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया था, जो ‘जीएसटी घोटाले' में शामिल था। इस घोटाले में ऐसी 3077 फर्जी कंपनियों का पता चला, जिनकी ओर से गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा किया जा रहा था। जांच में शामिल अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस तहकीकात में पता चला कि इन फर्जी कंपनियों से तकरीबन 10 हजार करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया और अब तक इस मामले में दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने विकास डबास को दिल्ली के मुबारकपुर से गिरफ्तार किया है, जो कई महीनों से फरार था और फर्जी जीएसटी घोटाले में शामिल था। उन्होंने बताया कि डबास की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम नोएडा पुलिस द्वारा घोषित था।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि डबास फर्जी दस्तावेज तैयार करने में शामिल था और वह गिरोह का ‘अहम सदस्य' था। इस माह के प्रारंभ में नोएडा पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की करीब 12 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। उनमें दिल्ली में भी कई स्थानों की अचल संपत्तियां शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि चार मई 2023, को एक खबरिया चैनल के संपादक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग करके उनके नाम से कंपनी खोली गई है और उसकी सहायता से करोड़ों रुपए के जीएसटी का आईटीसी लिया गया है। मीडिया कर्मी की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस घोटाले का खुलासा किया ।








.jpg)

Leave A Comment