अवैध संबंध के शक में गर्भवती पत्नी की हत्या करने के बाद भाई को भी गोली मारी
सहारनपुर (उप्र) । सहारनपुर जिले में मंगलवार सुबह एक युवक ने कथित तौर पर अवैध संबंधों के शक में अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी और छोटे भाई पर भी गोली चला दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी के सिर पर गोली मारी और बाद में भाई पर गोली चला दी।पुलिस ने बताया कि आरोपी के भाई का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसने बताया कि पति से विवाद के बाद महिला पिछले काफी समय से मायके में रह रही थी।
सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने ‘ कहा, ‘‘ आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी और उसके छोटे भाई के बीच अवैध संबंध हैं।'' उन्होंने बताया कि पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।








.jpg)

Leave A Comment