आंगनवाड़ी प्रणाली के डिजिटलीकरण के माध्यम से काफी प्रगति हुई है- स्मृति ईरानी
नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आंगनवाड़ी प्रणाली के डिजिटलीकरण के माध्यम से काफी प्रगति हुई है। आज शाम नई दिल्ली में पोषण उत्सव को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा सरकार के अंतर्गत 12 लाख हैंडहेल्ड उपकरणों के साथ पोषण में वास्तविक समय पर ट्रैकिंग संभव हो गई है। बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ सहयोगात्मक प्रयास की सराहना करते हुए सुश्री ईरानी ने पोषण चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर दिया।
इस अवसर पर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने पोषण मानकों को बढ़ाने के लिए भारत के प्रयासों की सराहना की और इस प्रयास में निरंतर प्रभाव के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।








.jpg)

Leave A Comment