कांग्रेस के पूर्व नेता कौस्तव बागची भाजपा में शामिल
कोलकाता,। कांग्रेस के पूर्व नेता कौस्तव बागची गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए और उन्होंने राज्य की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया। बागची ने एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘आज, हमें भाजपा में कौस्तव बागची का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। '' इस अवसर पर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी मौजूद थे।
बागची ने पार्टी संगठन के भीतर सम्मान की कमी का दावा करते हुए बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। बागची ने पिछले साल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ की गयी टिप्पणियों को लेकर गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा होने के बाद अपना सिर मुंडवाया था। बागची ने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा। इसके अलावा उन्होंने अपने इस्तीफे की प्रति प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और पार्टी महासचिव एवं राज्य प्रभारी गुलाम अहमद मीर को भी भेजी थी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कटु आलोचक माने जाने वाले बागची ने कांग्रेस और टीएमसी के विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा होने का विरोध किया था। बागची ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कांग्रेस बंगाल में टीएमसी से लड़ने को लेकर गंभीर नहीं है। यह केवल भाजपा है, जो भ्रष्ट टीएमसी के खिलाफ लड़ रही है। इसलिए मेरे लिए, निर्णय बहुत आसान था क्योंकि मैं टीएमसी के खिलाफ लड़ना चाहता हूं। '' अधीर रंजन चौधरी ने बागची के इस कदम को लेकर कहा, ‘‘अगर कोई पार्टी छोड़ने का फैसला करता है तो हम क्या कर सकते हैं? यह उनका निजी फैसला है।''

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment