सरकार ने 'भारत स्टार्टअप पारिस्थितिकी रजिस्ट्री' की शुरुआत की
नयी दिल्ली. सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्टार्टअप परिवेश से जुड़े सभी पक्षों के बारे में ब्योरे के साथ एक व्यापक डेटाबेस तैयार करने के लिए 'भारत स्टार्टअप इकोसिस्टम रजिस्ट्री' की शुरुआत की गई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस मंच पर अपना पंजीकरण कराने वाले पहले व्यक्ति बने। यह मंच भारत में तेजी से बढ़ती स्टार्टअप परिवेश को सरकारी समर्थन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, "यह रजिस्ट्री विभिन्न श्रेणियों में एक छत के नीचे सभी स्टार्टअप परिवेश से जुड़े हितधारकों के विवरण के साथ एकमुश्त डेटाबेस के रूप में कार्य करेगी।" बयान में कहा गया, ''यह मंच स्टार्टअप परिवेश के सभी प्रतिभागियों के बारे में विस्तृत जानकारी रखेगा, जिससे आसान पहुंच और खोज की सुविधा मिलेगी।'' रजिस्ट्री में उद्यमियों की विभिन्न श्रेणियां शामिल होंगी, जिनमें संकल्पना के शुरुआती चरण, सामाजिक प्रभाव उद्यम और पारंपरिक स्टार्टअप की पारंपरिक परिभाषा से अब बाहर हो चुके उच्च-वृद्धि वाले व्यवसाय शामिल हैं। इस मंच पर पंजीकरण कराने वाले हरेक व्यक्ति को एक अनूठी आईडी मिलेगी। इसकर मदद से उसे प्रासंगिक हितधारकों से जुड़ने और संसाधनों तक पहुंचने के लिए एक व्यक्तिगत डैशबोर्ड तक पहुंच हासिल होगी। बयान के मुताबिक, रजिस्ट्री की शुरुआत 'स्टार्टअप महाकुंभ' उत्सव के साथ जोड़ी गई है जिसका उद्देश्य उद्यमिता, प्रौद्योगिकी और नवाचार का प्रदर्शन करने के लिए सभी हितधारकों को एक साथ लाना है।"

.jpeg)






.jpg)

Leave A Comment