के के लूथरा मेमोरियल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 155 संस्थानों की 72 टीम ने लिया हिस्सा
नयी दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस लॉ सेंटर में आयोजित 20वीं ‘के.के. लूथरा मेमोरियल मूट कोर्ट' प्रतियोगिता में देश और विदेश के 155 विधि संस्थानों की 72 टीम ने हिस्सा लिया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश विक्रम नाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यह प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। न्यायमूर्ति नाथ ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ‘मूट कोर्ट' प्रतियोगिता ने छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और तर्कों को धार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शीर्ष अदालत के न्यायाधीश ने कहा कि कानून का अभ्यास करना एक शाश्वत प्रक्रिया है और व्यक्ति को अपने करियर के अंत तक सीखना जारी रखना चाहिए। दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायाधीश रेखा पल्ली, न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा और न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन बतौर सम्मानित अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। न्यायमूर्ति पल्ली ने छात्रों को सलाह दी कि एक वकील को अदालत में आधी-अधूरी तैयारी के साथ नहीं आना चाहिए और जब कोई न्यायाधीश सीधा सवाल पूछता है तो उसे आत्मविश्वास के साथ जवाब देना चाहिए। इससे पहले शुक्रवार को उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश हिमा कोहली ने कहा कि उन्हें 1980 के दशक में भी कानूनी पेशे में आने से कोई परहेज नहीं था, जबकि तब इस क्षेत्र में बहुत कम महिलाएं थीं।

.jpeg)






.jpg)

Leave A Comment