तालाब में दिखे दुर्लभ पीले मेंढक, लोगों ने अच्छी बारिश होने की जताई संभावना
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां रक्सा क्षेत्र के पुनावली कला के एक तालाब में पीले मेंढक कूदते दिखाई दिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले साल बारिश के दौरान यह मेंढक नजर नहीं आए थे. लेकिन, इस बार पहली ही बारिश में यह दिखने लगे हैं। यह मानसून के लिहाज से एक शुभ संकेत है। जीव विज्ञान के जानकारों के मुताबिक, इस तरह के पीले और सुनहरे रंग के मेंढक को इंडियन बुलफ्रॉग कहा जाता है। यह एक नर मेंढक होते हैं, जो आकार में सामान्य से थोड़े बड़े होते हैं.। यह अधिकतर समय अपने बिल में या फिर पानी के नीचे रहते हैं.। मानसून के समय ही यह सतह पर आते हैं.। इन मेढ़कों में रंग बदलने का भी गुण होता है.। यह सुनहरे और पीले रंग में खुद को परिवर्तित करते रहते हैं.। यह मेंढक तब ही सतह पर आते हैं जब अच्छी बारिश होने का अंदेशा होता है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment