ब्रेकिंग न्यूज़

  एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस की टैंकर से भिड़ंत, 18 की मौत और 19 घायल

 उन्नाव । उन्नाव जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में बस और दूध टैंकर की भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर टैंकर में भिड़ गई।
 एक्सप्रेसवे पर दूध टैंकर को बाएं तरफ से ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ है। हादसे में दो महिलाओं और एक करीब दस साल के बच्चे सहित 18 बस यात्रियों की मौत हो गई है। लगभग 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। बस में बच्चों सहित करीब 100 यात्री बैठे थे।
 बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही महोबा जिले की ट्रैवल कंपनी की स्लीपर बस बुधवार सुबह करीब छह बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव के सामने हवाई पट्टी पर पहुंची थी। लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे टैंकर को ओवरटेक करते समय बस टैंकर में टकरा गई।
 18 लोगों की मौत और 19 लोग घायल
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए। तेज रफ्तार होने से बस का चालक की तरफ का हिस्सा आगे से पीछे तक क्षतिग्रस्त हो गया। सीटों पर बैठे और लेटे यात्रियों में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं।
 सूचना पर यूपीडा की रेस्क्यू टीम और पीआरवी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य जारी किया। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, सीओ अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी को बांगरमऊ सीएचसी भेजा। उपचार के बाद घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। सीओ ने बताया कि ट्रैवल कंपनी के माध्यम से बुक हुए टिकट के आधार पर मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
 क्षतिग्रस्त बस और टैंकर सड़क पर पलटने से आगरा की तरफ जाने वाली लेन का यातायात रुक गया। दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।हवाई पट्टी होने से यूपीडा की टीमों ने डिवाइडर के लिए रखे कंक्रीट बोल्डरों को हटवा कर यातायात शुरू कराया। करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
 हादसे में ये लोग हुए घायल
दिलशाद (17) निवासी, मोदीपुरम, मेरठ
साहिल (15) निवासी मोदीपुरम, मेरठ
कुममामन (20) निवासी नबी करीम, दिल्ली
सलीम (20) निवासी पिसारा कोठी, मोतीहारी, बिहार
चांदनी (20) निवासी अदनपुरा, दिल्ली
शबाना (40 )निवासी अजनपुरा, दिल्ली
सनामा (18) निवासी अजनपुरा, दिल्ली
मोहम्मद सद्दाम (30) निवासी शिवहर, बिहार
रजनीश कुमार (29) निवासी जहांगीरपुर, शिवहर, बिहार
राज निवास प्रसाद (42) निवासी सीतामढ़ी, बिहार
लाल बाबू दास (54) निवासी हिरोता, शिवहर, बिहार
रामप्रवेश कुमार (30) निवासी हिरम्मा, शिवहर, बिहार
भारत भूषण कुमार (21) निवासी हिरम्मा, शिवहर, बिहार
मोहम्मद शकील (15) निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
तौफीक (18) निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
मुन्नी खातून (40) निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
उरसेद (45) निवासी चांदनी चौक, काजी हाउस, दिल्ली
नीतू (20) निवासी मनहरा, शिवहर, बिहार
संतोष कुमार (18) निवासी पिपराही, शिवहर, बिहार
प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मृतक आश्रित को दो लाख औऱ घायलों को 50 हजार देने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है। उनके प्रति मेरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। इसके साथ ही, मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बता दें कि प्रधानमंत्री ने मृतक आश्रित को दो लाख औऱ घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है।
हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख
उन्नाव हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। "एक्स" पर सीएम ने लिखा है कि जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english