पूर्व अग्निवीरों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण लागू करेंगे केंद्रीय बल
नई दिल्ली। अग्निपथ योजना पर बहस के बीच केंद्रीय बलों ने घोषणा की है कि वे पूर्व अग्निवीरों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण लागू करेंगे। सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल जैसे केंद्रीय बलों के प्रमुखों ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को आयु में छूट मिलेगी और उनके लिए कोई शारीरिक दक्षता परीक्षा भी नहीं होगी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की महानिदेशक नीना सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पूर्व अग्निवीरों की भर्ती का एक बड़ा कदम उठाया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सी.आई.एस.एफ. ने भी इस संबंध में सभी प्रबंध कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल की दस प्रतिशत रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी और उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment