शिक्षा जैसे क्षेत्रों में के कामराज का योगदान अद्वितीय है: प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के. कामराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि शिक्षा जैसे क्षेत्रों में उनका योगदान अद्वितीय है। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘के. कामराज को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। उन्हें उनके दूरदर्शी नेतृत्व और गरीबों के उत्थान के प्रयासों के लिए व्यापक रूप से याद किया जाता है। शिक्षा जैसे क्षेत्रों में उनका योगदान अद्वितीय है। हम उनके आदर्शों को पूरा करने और न्यायपूर्ण और दयालु समाज के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।'' पूर्ववर्ती मद्रास प्रेसीडेंसी में 1903 में जन्मे कामराज राज्य के मुख्यमंत्री बने और उन्हें गरीबों की मदद के लिए कई कल्याणकारी कदम उठाने का श्रेय दिया जाता है। बाद में वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। उन्हें संगठन का कुशल नेता माना जाता था।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment