लाभार्थियों के रिकार्ड में छेड़छाड़ कर 40 लाख रुपये की हेराफेरी करने वाला लिपिक गिरफ्तार
नोएडा (उप्र)। नोएडा पुलिस ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के पोर्टल पर फर्जी पहचान के साथ वैध लाभार्थियों के स्थान पर अवैध लोगों के नाम पर करीब 40 लाख रुपये का कथित रूप से गबन करने को लेकर निगम के एक लिपिक को सोमवार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच के बाद अपराध शाखा ने सेक्टर 58 थाना के अधिकारियों के साथ मिलकर लिपिक आरोपी रजत भारती को गिरफ्तार किया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आरोपी ने पोर्टल से वैध बीमित लोगों के नामों को हटाकर वहां फर्जी नाम डाल दिये और इस तरह गड़बड़ी कर ‘सुपर स्पेशल ट्रीटमेंट' लाभ ले लिये।'' उन्होंने बताया कि दिल्ली के दयालपुर का निवासी आरोपी भारती नोएडा में ईएसआईसी उपक्षेत्रीय कार्यालय में लिपिक है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

.jpg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment