चलती कार की स्टेरिंग पर गर्लफ्रेंड को बिठाकर किया रोमांस, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कर दिया इलाज
नागपुर । महाराष्ट्र के नागपुर से एक प्रेमी जोड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे तेज रफ्तार कार में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। गाड़ी चला रहा युवक रोमांस के नशे में इतना चूर नजर आया कि उसने युवती को स्टेरिंग के सामने ही बैठा लिया है। यह वीडियो लक्ष्मी भवन चौक के पास धरमपेठ रोड का बताया जा रहा है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद नागपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और कार चला रहे 28 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट सूरज राजकुमार सोनी और उसकी गर्लफ्रेंड, जो कि एक इंजीनियरिंग छात्रा है, के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लीलता), 281 (तेज गति से वाहन चलाना) और 293 (सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव) के अलावा मोटर वाहन अधिनियम व महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment